25 अक्टूबर 2023 को एक दिवस कैंप का आयोजन किया गया जिस मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्याडा के स्वयंसेवक स्कूल कैंपस व स्कूल कैंपस के बाहर लगते रास्ते मे प्लास्टिक ओर अन्य कूड़ा कर्कट इक्कट्ठा करते हुए ।बाद में इस जमा कूड़े को डिस्पोज़ किया जाएगा। और साथ मे एक रैली का आयोजन किया गया जिस मे स्वयंसेवको स्कूल परिषर से होते हुए गोद लिए हुए गाब तक गए। राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम अधिकारी डेविड और प्रियंका जी ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल के स्वयंसेवको को यातायात और सडक सुरक्षा के नियम तथा बेटियों और महिलाओ की सुरक्षा हेतु विभिन्न कानूनों के बारे मेविस्तृत जानकारी दी। सडक सुरक्षा के बारे मे भाषण देकर सन्देश दिया उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशाशन समय समय पर इन सब को लेकर अपना कार्य करता है पर इस के लिए हमें हमारे समाज को भी जागरूक होना पड़ेगा इस अबसर पर प्रधानाचार्य श्री कुलदीप कुमार और समस्त स्टॉफ भी उपस्थित थे। और इस अभियान में 90 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।