हमीरपुर/ सुजानपुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों की तैयारीयों का जायजा लेने के लिए आज सुजानपुर प्रवास पर पहुंचे जहां कांग्रेस समर्थकों और सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट के दावेदारों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सुजानपुर के रेस्ट हाउस पहुंचने पर मुख्यमंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए जिसमें उन्होंने कांग्रेस के पूर्व बागी विधायक एवं सुजानपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर तीखा हमला बोला । उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा झूठ बोलने की कला में माहिर हैं सुजानपुर के विधायक द्वारा जितने कार्य मेरे ध्यान में लाए गए उन कामों को हमीरपुर जिला का मुख्यमंत्री होने के नाते मैने तत्परता से सुना। उन कामों में प्रमुख टोनी देवी का कॉलेज हो या फिर सुजानपुर के अस्पताल की बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाना हो और बाकी भी कई ऐसे अनगिनत कार्य हैं जो मैंने विधायक के कहने पर किया है ।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है मुख्यमंत्री होने के साथ साथ सुजानपुर के विधायक के रूप में भी अब काम करना है। उन्होंने कहा कि पैसे के दम पर चुनाव जीते हैं ऐसे लोग सच्चे समाज सेवक नहीं हो सकते।