शिमला : राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में भी अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से हर्ष महाजन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें, हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप, सिकंदर कुमार और बिहारी लाल शर्मा भी उपस्थित थे।