जु़िला कांगड़ा पुलिस थाना खुंण्डियां के अन्तर्गत चौंकी नामक स्थान में सतीश कुमार पुत्र मंगत राम गांव चौंकी डाकघर भंटावा तहसील खुण्डियां जिला काँगडा के होटल व दुकान से 104 पेटी व 10 बोतलें देसी शराब तथा शराब अंग्रेजी की 15 पेटी रॉयल स्टैग ,
05 पेटी इम्पिरियर ब्लयू, 05 पेटी रॉयल चैलेंजर, 04 पेटी व 08 वोतलें मैक्डॉवल बरामद की कुल 134 पेटी 06 बोतलें देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की है।
इस सन्दर्भ में सतीश कुमार उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा जेर धारा 39-1(A) हिमाचल प्रदेश आवकारी अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना खुंण्डियां हुआ है । आगामी तफ्तीश जारी है।