कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.07.2023 को पुलिस थाना नगरोटा बगवां ने सुमित खजूरिया सपुत्र स्व0 श्री जोगिन्द्रपाल निवासी गांव सालन डाकघर दयालाचक तहसील हीरानगर जिला कठुआ जम्मू एवम कश्मीर नामक व्यक्ति को प्रतिबंधित 1160 परोक्सोविन स्पास् कैपसूल सहित गिरफ्तार किया है ।
उक्त आरोपी के खिलाफ थाना नगरोटा बगवां में अभियोग संख्या 126/23 दिनांक 27.07.2023 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आरोपी से पूछताछ की जा रही है एवमं आगे की तफ्तीश जारी है ।