बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ जयपुर में बड़ा प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी यहां सचिवालय का घेराव करेगी। बीजेपी का दावा है कि इस घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग जयपुर पहुंचे हैं। बीजेपी के ‘चलो जयपुर’ नारे को पीएम मोदी ने भी समर्थन दिया है। इस आंदोलन के जरिए ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के समापन होगा।
आंदोलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी राजस्थान के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा-
बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो… कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।