केरल के पूर्व स्पीकर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वक्कोम पुरूषोत्तम का आज तिरुवनंतपुरम में उनके आवास पर निधन हो गया। वरिष्ठ नेता 95 वर्ष के थे। अनुभवी नेता अट्टिंगल विधानसभा क्षेत्र से पांच बार केरल विधानसभा के लिए चुने गए और तीन बार मंत्री बने। वह 1982 से 1984 और फिर 2001 से 2004 तक केरल विधानसभा के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे।
वह अलाप्पुझा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार लोकसभा के लिए भी चुने गए और 1984 से 1991 तक सेवा की। पुरूषोत्तम ने 1993 से 1996 तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के छठे उपराज्यपाल, 2011 से 2014 तक मिजोरम के राज्यपाल और 2014 में दो महीने के लिए त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में कार्य किया।