बटाला, 01 अगस्त : नगर निगम बटाला की कमिश्नर डॉ. शायरी भंडारी ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके चलते आज स्वच्छ शहर के विभिन्न स्थानों पर फॉगिंग कराई गई। उन्होंने कहा कि लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें और पुराने टायरों या कबाड़ आदि में जमा पानी को साफ करें क्योंकि ऐसे पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है. उन लोगों से फॉगिंग टीमों को सहयोग करने को कहा I
आज शहर के चारों ओर श्री बावा लाल जी चैरिटेबल अस्पताल, बस स्टैंड, शेल्टर होम, मोहल्लों आदि में फॉगिंग की गई। इस मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह मौजूद रहे। कमिश्नर निगम बटाला ने कहा कि लोगों को हर शुक्रवार को कूलरों, गमलों, टायरों, टंकियों, फ्रिज के पीछे लगी ट्रे से पानी निकालकर सुखाना चाहिए। मच्छरों के काटने से बचाव करें, ऐसे कपड़े पहनें जो पूरी बांहों और शरीर को ढकें।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे अपने आस-पड़ोस में लोगों को जागरूक करें कि वे अपने घर के 200 मीटर की परिधि को साफ रखें तथा साफ पानी जमा न होने दें, ताकि पूरा मुहल्ला, गांव व शहर डेंगू मुक्त हो सके। यदि कहीं भी रुके हुए पानी में मच्छर फैलता हुआ दिखाई दे तो उस पानी में कुछ मात्रा में जला हुआ मोबाइल ऑयल मिला दें, जिससे पानी की परत ऊपर बनी रहेगी और लार्वा को पानी से ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी, जिससे एड्स से बचाव होगा।