जिला बिलासपुर में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून 2024 को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला बिलासपुर के मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा चार दिवसीय घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
यह जानकारी एसडीएम गौरव चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि रात्री के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान स्वीप गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मेले में कुश्ती प्रतियोगिताओं में उभरने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा कुश्ती मैदान में भी स्वीप गीतों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को आईटीआई भराड़ी के छात्र-छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक और स्वीप गीत प्रस्तुत किया।