धर्मशाला : ऑनलाइन पैसा कमाने के चक्कर में लोग कई बार लाखों रुपए के ठगी का शिकार हो जाते हैं हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा आम लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए समय-समय पर भी जागरूक किया जाता रहता है ।
इसके बावजूद भी लोग आसान पैसे कमाने की चाह में ठगों के झांसे में आकर अपनी कमाई लुटा बैठते हैं ऐसे ही दो लोगों को साइबर ठगों ने अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए 54 लाख 60 हजार रुपए की बड़ी चपत लगाई है । ठगी का एहसास होने पर दोनों ही पीड़ितों ने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है ,जिला कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति ने साइबर थाना में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि अज्ञात शातिर ने उसे 22 लाख 25 हजार रुपए की चपत लगाई है ।
शातिरों ने फोन करके ऑनलाइन ट्रेनिंग वेबसाइट का झांसा दिया जिस पर व्यक्ति भी उसके झांसे में आ गया तथा घर बैठे पैसे कमाने की चाह में विभिन्न ट्रांजैक्शनों के माध्यम से 22 लाख 25 हजार रुपए गवां बैठा ,वही जिला ऊना के एक व्यक्ति ने साइबर थाना में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया की ट्रेनिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर उसके साथ 32 लाख 35 हजार रुपए की ठगी की गई है । शातिर लोगों को ठगने के लिए नित नए तरीके ढूंढ रहे हैं ऐसे में ऊना के व्यक्ति को ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है ।
जिला कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति ने साइबर थाना में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि अज्ञात शातिर ने उसे लाखों रुपये की चपत लगाई है शातिरों ने फोन करके ऑनलाइन ट्रेनिंग वेबसाइट का झांसा दिया, जिस पर व्यक्ति भी उनके झांसे में आ गया तथा घर बैठे पैसे कमाने की चाह में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से रुपये गंवा बैठा। जिला ऊना के एक व्यक्ति ने साइबर थाना में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि टे्रनिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर उसके साथ लाखों रुपये की ठगी की गई है।
इस मामले की पुष्टि एएसपी साइबर थाना धर्मशाला प्रवीन धीमान ने बताया कि जिला कांगड़ा व ऊना के पीड़ित लोगों की शिकायत पर मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
उन्होंने लोगों से ऐसे मामलों बारे जागरूक रहने की अपील की है उन्होंने कहा कि लोग किसी भी तरह से इन शातिरों के झांसे में ना आये और किसी भी व्यक्ति से अपने बैंक की जानकारी को सांझा न करें उन्होंने कहा कि शातिरों द्वारा नए नए तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है ऐसे में सभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है ताकि इस शातिरों से बचा जा सके।