धर्मशाला : धर्मशाला के विधायक तथा पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने साइबर पुलिस थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला में अपना फेसबुक पेज हैक होने की शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत विधायक सुधीर शर्मा के पीए ने मंगलवार को थाना में पहुंच दर्ज करवा कारवाई की मांग की।
इसके बाद साईबर थाना ने मामले की शिकायत के आधार पर गुगल प्रबंधन को पत्र लिख कर इस मामले के वांछित जानकारी की मांग की है। जानकारी के अनुसार ये पेज 2016 में बनाया गया था लेकिन विधायक इसे ऑपरेट नहीं कर रहे थे। वहीं इस पेज पर कुछ पोस्ट होने के बाद विधायक की ओर इस एफबी पेज के ऑपरेट का पता चलने के बाद इसके गलत प्रयोग की संभावना को देखते हुए इसकी जांच की मांग की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए साईबर थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि विधायक सुधीर शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथ इस बारे में संबधित सोशल मिडिया प्लेटफार्म से जानकारी मांगी गई है।