दिल्ली।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद तस्वीर साफ होने पर अब दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता संभालने को लेकर चल रहे संशय पर अब कुछ विराम लग गया है। बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए की पहली बैठक थी। बैठक में जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना सहित अन्य घटक दलों ने शिरकत की। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ने भी सरकार बनाने को लेकर बैठक में मंथन शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की ओर से अन्य दलों को खुला आमंत्रण दिया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर विजयी घोषित किया गया है।
बताते चलें कि लोकसभा में 543 सदस्य हैं, लेकिन सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 542 सीटों के लिए मतगणना हुई। बुधवार को जारी किए गए चुनाव के अंतिम परिणाम में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि भाजपा के उम्मीदवारों ने इस बार भी मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी 400 पार के नारे को पूरा ना करते हुए 240 पर सिमट गई जोकि बहुमत के लिए 272 सीट के आंकड़े से कम है। ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए एनडीए में सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत आ पड़ी।
वहीं दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया अलायंस की बैठक जारी है। मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंगा गांधी, सीताराम येचुरी, शरद पवार, सुप्रिया सुले, संजय राउत, उमर अब्दुल्ला, डी राजा, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव पहुंचे।