मंडी (नितेश सैनी) :
प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बीच मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिगड़ के वार्ड नंबर 5 में पिछले कई दिनों से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने विभाग को भी समस्या को लेकर कई बार फोन के माध्यम से सूचित किया, लेकिन अधिकारी भी ग्रामीणों को इस समस्या से निजात नहीं दिला पाए हैं। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो वह कार्यालय का घेराव करेंगे।
वार्ड के बाशिंदों का कहना है कि फोन पर शिकायत करने के बाद सिर्फ दो दिन नलों में पानी आया और फिर वहीं समस्या पैदा हो गई। स्थानीय निवासी बेली राम व रूकमणी देवी ने बताया कि यह समस्या आज की नहीं है बल्कि काफी लंबे समय से चली आ रही है। कई बार विभाग के कार्यालय में भी इस समस्या को लेकर गए, लेकिन गर्मियों के दिनों में यह समस्या हर वर्ष गांव के वार्ड नंबर 5 में आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे गांव में पानी की कोई किल्ल्त नहीं है, लेकिन वार्ड नंबर 5 में लगभग 15 से 20 परिवारों के लिए यह समस्या पैदा हुई है।
जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता सचिन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा गांव में पीने के पानी का उपयोग खेतों की सिंचाई के लिए किया जा रहा है। इस वजह से यह समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन लोगों के कनेक्शन काट कर समस्या का समाधान किया जाएगा।