शिमला।
शिमला के विधायक हरीश जनारथा ने सर्कुलर रोड पर नवबहार पेट्रोल पंप से मेडिकल कॉलेज शिमला तक 295 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 890 मीटर लंबी डबल लेन सुरंग को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है।
जनारथा ने कहा कि यह सुरंग शिमला शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं को काफी हद तक कम करेगी, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद शिमला के विकास संबंधी मुद्दों पर यह पहली बैठक थी, जो शहर के विकास में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।
जनारथा ने राज्य सरकार द्वारा 23 करोड़ रुपए के निवेश से शिमला शहर में ओवरहेड तारों को बिजली के तारों और ऑप्टिकल फाइबर के लिए भूमिगत नलिकाओं से बदलने के निर्णय के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।