चंबा।
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला तहबाजारी कमेटी की बैठक मंगलवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कम तहबाजारी कमेटी के संयोजक अरुण शर्मा ने की।
बैठक में मिंजर मेला की व्यापारिक गतिविधियों के लिए चौगानों की नीलामी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि इस वर्ष शहर के विभिन्न चौगानों की नीलामी के गत वर्ष के बेस प्राइज में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा बैठक में कमेटी के गैर सरकारी सदस्यों के सुझाव भी लिए गए। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मिंजर मेले का आयोजन 28 जुलाई से 4 अगस्त तक किया जा रहा है।