शिमला : राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा का अप्रैल महीने में कार्यकाल पूरा होने पर खाली हो रही सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से राज्यसभा का उम्मीदवार तय किया है। कल 1:00 बजे के करीब अभिषेक मनु सिंघवी विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन दायर करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पार्टी हाई कमान के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी वीरवार को नामांकन करेंगे। इस संदर्भ में बुधवार शाम 7 बजे शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी।
हिमाचल प्रदेश से सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी को भी राज्यसभा भेजने की चर्चा हिमाचल में हुई थी । सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते दिन दिल्ली में प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी और कहा कि यह उन पर निर्भर है लेकिन अब प्रियंका और सोनिया हिमाचल से राज्यसभा नहीं जाएंगी ।
विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है जिसको लेकर चुनाव होना है। प्रदेश भाजपा इसको लेकर पार्टी हाई कमान से बातचीत करेगी उसके बाद ही उम्मीदवार देने या ना देने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और ऐसे में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है। 68 विधायक में से 40 विधायक कांग्रेस, 25 विधायक भाजपा के है जबकि 3 निर्दलीय विधायक है। ऐसे में अगर भाजपा उम्मीदवार उतारती है तो क्रॉस वोटिंग की संभावना भी है फिलहाल कांग्रेस ने उम्मीदवार तय कर दिया और भाजपा हाई कमान से चर्चा कर बाद निर्णय लेगी। सिंघवी वीरवार को दोपहर करीब एक बजे विधानसभा सचिवालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के बाद अब गुजरात से राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे।