जैसे ही बीजेपी की दूसरी सूची का एलान हुआ, वैसे ही करनाल में जश्न शुरू हो गया, क्योंकि हरियाणा से एक नाम मनोहर लाल का भी था, वही मनोहर लाल जो साढ़े नौ साल प्रदेश के सीएम रहे , वहीं मनोहर लाल जो करनाल से विधायक थे, पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया, अगले दिन विधायक पद से इस्तीफा दिया और शाम होते होते संगठन से लोकसभा चुनाव लड़वाने की जिम्मेदारी मनोहर लाल को दे दी। जैसे ही लिस्ट जारी हुई उसके कुछ समय बाद करनाल में जश्न शुरू हो गया, बीजेपी के नेता कर्ण कमल में जश्न मनाते हुए नजर आए, कोई नाच रहा था तो कोई लड्डू बांट रहा था, सबकी जुबान पर 400 पार का नारा था , साथ ही साथ ये बात भी बीजेपी के नेता कहते हुए नजर आए कि भारत में सबसे बड़ी जीत मनोहर लाल की होगी, उन्हें करीब 8 लाख वोटों से जितवाया जाएगा। बहराल देखना ये होगा कि बीजेपी की अगली सूची कब जारी होती है और करनाल लोकसभा से बाकी पार्टियों के कौन कौन उम्मीदवार मैदान में आते हैं।