हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को निशाने पर लिया। वीरवार को ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि अनुराग ठाकुर अगले लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाकर पिछले चार कार्यकाल का हिसाब जनता को देने का कष्ट करें। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में कभी पीजीआई सैटलाइट सेंटर तो कभी मंदली लठियाणी पुल को लेकर जनता को गुमराह किया जाता रहा। लेकिन एक भी योजना को केंद्रीय मंत्री शिलान्यास करने के बाद उद्घाटन नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अनुराग ठाकुर को शिकस्त देकर संसदीय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगी।
भाजपा द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने दो प्रत्याशी घोषित कर दिए है जिसमें हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से अनुराग ठाकुर को पांचवीं दफा चुनाव मैदान में उतारा है। वहीँ भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस ने उनकी घेरेबंदी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जमकर जुबानी हमला बोला है। भाजपा द्वारा अनुराग ठाकुर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर सतपाल रायजादा ने उनसे पिछले चार कार्यकाल का हिसाब मांगा है। वीरवार को ऊना के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सतपाल रायज़ादा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले चार कार्यकाल में केवल मात्र जनता को मूर्ख बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने सिर्फ योजनाओं के शिलान्यास ही करवाए लेकिन किसी भी योजना का लोकार्पण नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि कभी पीजीआई सैटलाइट सेंटर के नाम पर राजनीति हुई तो कभी मंदली के नाम पर लेकिन जनता अब भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में पांच गारंटी पूरी करते हुए कांग्रेस ने दृढ़ इच्छा शक्ति का उदाहरण पेश किया है लेकिन भाजपा के लोग पिछले 20 सालों से किए जा रहे वायदे भी भूलते जा रहे हैं।