धर्मशाला : धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कांगड़ा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो भी निर्देश हाईकमान देगा, उसी अनुरूप चुनाव की तैयारी शुरू होगी और यह भी पता चलेगा कि कौन लोग चुनाव में जाएंगे। एक सवाल के जवाब में सुधीर ने कहा कि औहदा होने पर व्यक्ति जिला व प्रदेश स्तर पर जाकर काम कर सकता है, लेकिन विधायक के नाते आप अपने विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित हो जाते हैं।
आगामी लोकसभा चुनावों में जो लोग औहदों पर हैं, उनकी ज्यादा जिम्मेवारी होगी, क्योंकि अभी समय है, ऐसे में औहदेदारों को अपना दृष्टिकोण जनता के बीच रखना होगा। एक सवाल पर सुधीर शर्मा ने कहा कि मंत्री बनाना या किसी को कौन सा पद देना यह मुख्यमंत्री के अधिकर क्षेत्र में आता है, मेरा व्यक्तिगत मानना है कि आप कितना प्रयास अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के के लिए करते हैं। धर्मशाला में विकास कार्यों को गति प्रदान की है। पिछले 5 वर्षों में धर्मशाला में विकास कार्य रुके पड़े थे, जिन्हें सरकार बनने के बाद सुचारु रूप से शुरू किया है। विकास के मामले में धर्मशाला पीछे नहीं रहेगा, इसके लिए मैं प्रयासरत हूं।