बैजनाथ, : मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कृष्णा नगर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत किया।
सीपीएस ने अध्यापकों से आह्वान किया कि विद्यार्थियों को किताबों के अतिरिक्त नैतिक मूल्यों और कर्तव्यों का भी ज्ञान अवश्य दें। उन्होंने कहा पाठ्यक्रम के साथ साथ हमारी संस्कृति, परमपराओं तथा संस्कारों की भी ज्ञान देना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये अध्यापकों को विशेष प्रयास करने की जरूरत है ताकि प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चें किसी क्षेत्र में पीछे न रहें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों ने छात्रों के सर्वांगीण विकास में सार्थक प्रयास किये हैं जिसका पता आज के वार्षिक उत्सव से पता चल रहा है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में विद्यालय में परीक्षा भवन बनाया जायगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को परीक्षा भवन का प्राकलन तैयार करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि बैजनाथ से चोबीन कूहल जो कृष्णानगर से हो कर गुजरती उसके रिपेयर के आदेश विभाग दे दिये गये हैं ताकि कूहल के पानी को चोबीन में किसानों के खेतों में पहुंच सके।
सीपीएस ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों, बैजनाथ के लोगों, छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11 हज़ार रुपय देने की घोषणा की।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत की।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन जगदीश राणा, रिटायर्ड एसपी कुलदीप राणा, रिटायर्ड निदेशक उद्यान विभाग डॉ. राजिंद्र राणा, मोहिंद्र सिंह, ब्लॉक कांग्रेस के सदस्य, कुलदीप राणा, पार्षद अशोक सुग्गा एसडीओ जल शक्ति शरती शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।