इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनीयर्स 33 वें महानिदेशक और ईएमई कोर के वरिष्ठ कर्नल कमांडनेट के रूप में जेएस सिदाना ने 1 अप्रैल 2024 को पद को सँभाला है
इसे पहले जेएस सिदाना अनुदेसातक्मक और स्टाफ़ नियुक्तियों के पद सँभाले है ,अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले वो 2 साल के लिए ईएमई के मिलेट्री कॉलेज के कमांडेंटेनेट के पद रह चुके है इसके साथ ही वो आर्मी बेस वर्कशॉप और ईएमई सेंटर मे भी रह चुके है 38 वर्ष के करियर में उन्होंने कई रेजिमेंट में काम कर चुके है
वही जरनल जेएस सिदाना एनडीए , अकादमी के पूर्व छात्र रह चुके हैं उनकी पहिली नियुक्ति ईएमई कोर डिपार्टमेंट में वर्ष 1985 में हुई थी