बड़सर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदारों में रहे कृष्ण कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टिकट आवंटन की लिस्ट में सबसे ऊपर उनका नाम था पर किन कारणों से उन्हें टिकट नहीं मिल पाई है इसकी जानकारी तो उन्हें नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ हैं और हमीरपुर जिला के मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं जितना सहयोग उनका कांग्रेस पार्टी को होगा उतना किया जाएगा । उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथों को मजबूत कर यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत कर भेजना उनका लक्ष्य है।
कृष्ण कुमार चौधरी ने कहा कि वह हमेशा जनता के बीच में रहते हैं और जनता की सेवा में रात दिन लगे रहते हैं उन्होंने कहा कि जिस वक्त कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट का टिकट घोषित हुआ उसे समय वह पड़ोस में बीमार हुई महिला को अस्पताल लेकर गए हुए थे उन्होंने कहा कि उनके लोगों में टिकट न मिलने से निराश जरूर है लेकिन फिर भी लोग कांग्रेस पार्टी के साथ हैं उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथों को मजबूत करें और बड़सर से विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत कर भेजें।