धर्मशाला से विधानसभा से देविंदर सिंह जग्गी को मिली टिकट , कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया , कांग्रेस विधानसभा के प्रत्याशियों पर लम्बे समय से मंथन कर रही थी , जो आज पूर्ण हो है। कांग्रेस ने धर्मशाला विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी का चुनाव कर लिया है और टिकट पर देवेंद्र जग्गी का नाम सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि कल वह उप चुनावो के लिए अपना नामांकन करेंगे। धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार हुआ ख़त्म,खबर है कि यहां कांग्रेस पुराने नेता देवेंद्र जग्गी को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दे दी है… ऐसे में कांग्रेस जग्गी के नाम मैदान में उतरना चाहती , साथ इसकी खबर मिलते ही धर्मशला में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और देवेंद्र जग्गी के समर्थकों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है