बैजनाथ, : मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के सेहल में तीन दिवसीय लखदाता मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की धरती है। यहां पर आयोजित होने वाले मेले, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। मेले हमारे जीवन में हर्ष, आनंद, उमंग, उल्लास, प्रेम, शांति, संतुष्टि तथा खुशियों का संचार करते हैं। इन मेलों से सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है। मेले सांस्कृतिक रूप से सभी को समृद्धि प्रदान करते हैं।
सीपीएस ने कहा कि मेले, त्यौहार व उत्सव हमारे समाज की पहचान है और इनके आयोजन से क्षेत्र के लोगों को एक दूसरे के साथ मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और सभ्यता को संजोए रखने के लिए मेलों की अहम भूमिका है।
मेले व त्योहार हमारी पुरातन व समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। विविधता में एकता के प्रतीक मेले व उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को सहेजने में बल मिलता है। मेले के आयोजन से आपसी भाईचारा सदैव कायम रहता है और मेले ग्रामीण समाज को जीवंत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी अपनी कला व प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच भी प्रदान होता है।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई दी। मेला कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर दास ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा शॉल, टोपी भेंट कर सम्मानित किया।सीपीएस किशोरी लाल ने लखदाता मेले के मंच बनवाने के लिए 2 लाख रुपए , शमशान घाट बनवाने के लिए 2 लाख और सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले महिला मंडलों को दस – दस हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने मेले में अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चो को भी स्मृर्ति चिन्ह देकर समानित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने माली के विजेता और उपविजेता को भी समानीत किया।
इस मौके पर प्रधान सेहल सुषमा देवी , भूतपूर्व प्रधान रविंद्र कुमार, महेश शर्मा, मदन ठाकुर, ईश्वर दास, जगदीश चंद , प्यार चंद , भीखम दास , अनुज शर्मा, ध्यान चन्द , राजेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।