धर्मशाला : दो दिन पहले भवरना थाना में दर्ज हुई शिकायत के मामले को लेकर उनके पक्ष में उतरे स्थानीय लोगों ने कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल कांगड़ा से मुलाक़ात कर इंसाफ की गुहार लगाई है, और उन्हें ज्ञापन सौपा उन्होंने कहा कि पुलिस इस पर सही से जांच करे और संस्था के पदाधिकारी पर लगाए गए निरादार आरोपों को ख़ारिज कर उचित कार्रवाई की जाये, ताकि पीड़ित आरोपी को इंसाफ मिल सके वहीं एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि आरोपी के पक्ष में उतरे लोगों को सोमवार को फिर से बुलाया जाएगा, और एसपी शालिनी अग्निहोत्री के समक्ष मामला रखा जाएगा I
वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि नगरोटा बगवां के स्थानीय लोग आज उनके कार्यालय में आकर उनसे मिले है और मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए ज्ञापन भी दिया गया है उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी।