धर्मशाला : पुलिस थाना धर्मशाला के तहत वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति से लाखों रुपए की नकदी के साथ नशे का सामान बरामद करने का मामला सामने आया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा इस मामले में व्यापक छानबीन की जा रही है जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ नारायण चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम, कैंट रोड मैक्लोडगंज बाईपास के पास वोल्वो बस स्टैंड पर गश्त पर थी इस दौरान दो व्यक्ति वोल्वो बस से कुछ बक्से उतार रहे थे जब पुलिस टीम ने उनसे बक्से और अन्य वस्तुओं के बारे में पूछा तो ये लोग संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए इसके बाद शक के आधार पर पुलिस टीम न बक्सों की तलाशी और जांच की गई इस दौरान 45 वर्षीय राकेश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम गमरू, धर्मशाला से एनडीपीएस प्रतिबंधित चिट्टा बरामद किया गया इसमें 9 ग्राम हेरोइन एवं 1 ग्राम अफ़ीम शामिल थी इसके अलावा पुलिस ने मौके पर 40 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है I