इजरायल लगातार हमास पर एयर स्ट्राइक कर रहा है। इसी बीच इजरायल ने गाज़ा के एक अस्पताल पर हवाई हमला किया है। जिसमें लगभग 500 लोग मारे गए हैं। हमले के वक्त अल-अहली अस्पताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ली थी। हमास के नियंत्रण वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार रात को अल-अहली अस्पताल पर हुए इजरायली हवाई हमले ने कम से कम 500 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल और आश्रय लिए लोग रह रहे थे। मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 500 लोग मारे गये हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बीच हमास ने बयान जारी कर इसे युद्ध अपराध करार दिया है।
इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि अस्पताल में हुई मौतों पर अभी भी कोई जानकारी नहीं है। हम जानकारी प्राप्त करेंगे और जनता को अपडेट करेंगे। मैं यह कहना नहीं जानता कि यह इजरायली हवाई हमला था या नहीं।
इजरायल के रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी; कहा, हमास के सदस्य सरेंडर करें या मरें I
इजरायल-हमास युद्ध में पिछले 11 दिनों से अब तक 4000 लोग जान गंवा चुके हैं। हमास पर लगातार इजरायल हमला कर रहा है। हमास के आतंवादी बंकरों में छिपे हुए है। पूरी दुनिया के लोग इस युद्ध को लेकर चिंता में है। इसी बीच इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चरमपंथी संगठन हमास को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि हमास के सदस्यों के पास दो विकल्प हैं, बिना शर्त आत्मसमर्पण करें या मर जाएं। इजरायली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने मंगलवार को बताया कि सैनिक युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन यह गाजा पर अपेक्षित जमीनी आक्रमण से अलग होगा।