आईपीएल 2025 के आगामी मुकाबले के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 1 मई को विशेष विमान से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची टीम के खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट पर उतरते ही धौलाधार पर्वतमाला के सुंदर दृश्यों का लुत्फ उठाया और फोटो खिंचवाए एयरपोर्ट पर पहुंचते ही खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से हिमाचली संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया ढोल-नगाड़ों और लोक परिधानों में सजे कलाकारों ने मेहमानों का अभिनंदन किया इसके बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाड़ियों में बैठाकर होटल रवाना किया गया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर रवि बिश्नोई की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एयरपोर्ट पहुंचे फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी को भी खिलाडियों के साथ सेल्फी लेने की अनुमति नहीं दी गई दोनों टीमें आगामी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है और मैच से पहले धौलाधार की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच एचपीसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करती नजर आएगी सभी की नजरें अब धर्मशाला में होने वाले 4 मई को पंजाब किंग्स इलेवन के साथ रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं।