हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। हमीरपुर के भोरंज में पहले एक महिला के बाल काटे गए। फिर उसे गांव में घुमाया गया। यह मामला आठ से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। अब जाकर इस घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने वीडियो सामने आते ही मामला दर्ज कर दिया है । महिला के साथ ऐसी अभद्रता क्यों की गई। अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही महिला की शादी हुई थी। मगर महिला कुछ दिन बाद घर से चली गई थी। कुछ दिन पहले महिला जब घर आई तो ससुराल वालों ने उसके ऐसा ये कृत्य कर दिया।घटना का तीन मिनट का एक वीडियो भी सामने आया है
बड़ी बात है कि महिला का जब मुंह काला किया और उसे गांव में घुमाया गया तो किसी भी ग्रामीण ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. उलटा सब लोग वीडियो बनाते रहे. पूरा मामले की जानकारी पुलिस को जब मिली तो हड़कंप मच गया. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने घटना की पुष्टि की है I
“पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों पर आईपीसी की धारा 451, 355, 354ए और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।” इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा, “पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है और घटना की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।”