हमीरपुर।
शनिवार सुबह तडक़े हमीरपुर शहर सहित नादौन के व्यापारिक संस्थानों में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। सुबह करीब पांच बजे इनकम टैक्स के साथ आई बीएसएफ ने व्यापारिक संस्थानों पर सुरक्षा का पहरा लगा दिया। वहीं व्यापारियों के घरों पर भी इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे।
बताया जाता है कि घरों पर जाकर व्यापारियों से पूछताछ करने के साथ ही कुछ रिकार्ड भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने अपने कब्जे में लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि प्रतिष्ठित संस्थानों के संचालकों के मोबाइल, लैपटॉप भी कब्जे में ले लिए गए हैं। साथ ही व्यापारिक संस्थानों पर लगी बीएसएफ की सिक्योरिटी ने संस्थान परिसर को सील कर लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया था। रिकार्ड के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सके, इसके लिए सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा गया था। पंजाब और चंडीगढ़ नंबर की गाडिय़ों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें हमीरपुर पहुंची हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने हमीरपुर में दबिश दी। पहले से ही निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुसार जिला में लगभग चार व्यापारियों के विभिन्न जगहों पर संचालित हो रहे संस्थानों पर सुरक्षा का घेरा लगा गया। इनकम टैक्स की जांच के घेरे में तीन हमीरपुर, जबकि एक नादौन का व्यापारी का कारोबार है। हमीरपुर के कश्मीरी कांप्लेक्स में भी बीएसएफ के जवान तैनात किए गए थे। कांप्लेक्स में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी।
खबर लिखे जाने तक इनकम टैक्स की टीमें व्यापारिक संस्थानों में छानबीन कर रही हैं। दुकानों के अंदर रखे हुए सामान के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।