धर्मशाला।
सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर कम समय में ज्यादा कमाई के लालच में एक व्यक्ति शातिर ठगों के हाथों 85 लाख रुपए की बड़ी रकम गंवा बैठा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने इस संबंध में साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में बैजनाथ के पपरोला निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई 85 लाख रुपए की ठगी को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा था, इस विज्ञापन में दर्शाया गया था कि लोगों ने कम समय में अधिक से अधिक पैसे बनाए थे। वह भी पहले ट्रेडिंग करता था, जिसके चलते वह उनके प्रलोभनों में आ गया।
इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की 14 विभित्र किस्तों में शातिरों के बैंक अकांउट में 85 लाख रुपए डाले हैं। इतनी ज्यादा रकम खाते में डालने के बाद भी जब हाथ में कुछ नहीं आया तो पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है।
साइबर पुलिस थाना के एएसपी प्रवीण धीमान ने कहा कि पपरोला निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे ऐसे किसी भी विज्ञापन के लालच में न आएं, जिसमें की पैसों का लेनेदेन हो। उन्होंने लोगों से किसी भी अंजान लिंक को खोलने के साथ किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी और बैंक डिटेल नहीं देने को कहा है।