बिलासपुर।
बिलासपुर में बुधवार को नगर परिषद बिलासपुर के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होना था, लेकिन कोरम पूरा नहीं होने के चलते अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका।
एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग की देखरेख में हो रहे इस चुनाव के लिए बुधवार को 11 बजे का समय तय किया गया था। इसमें नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी भी शामिल हुए। 12 बजे तक मात्र 5 ही पार्षद सदन में शामिल हुए, जिसके चलते इस चुनाव को स्थगित करके आगे बढ़ा दिया गया है।
एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने बताया कि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद आज नए अध्यक्ष का चुनाव निर्धारित किया गया था। सदन में मात्र पांच ही पार्षक शामिल हुए। कोरम पूरा न होने के चलते चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। अब 15 जून को 11 बजे चुनाव होगा।