शिमला के गंज में भी हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से होली मनाई गई। गंज बाजार में राधा कृष्ण मंदिर है। यहां होली पर विशेष कार्य्रकम का आयोजन किया गया। जहां राधा कृष्ण नृत्य के साथ होली गीत गाए गए। कार्यकम को देखने के लिए स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे। लोगों में एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
आशुतोष, कार्यकारिणी सदस्य, सनातन धर्म सभा शिमला ने बताया कि सनातन धर्म सभा शिमला द्वारा हर वर्ष होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। यहां ठाकुर जी को रंग लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वालों के लिए होली वर्ष का बहुत बड़ा त्यौहार है। हर वर्ष हर्ष उल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लोग होली की मस्ती में झूम रहे हैं। कहा कि लोगों को हर प्रकार के नशे से दूर रहकर होली को मनाना चाहिए और केवल भगवान के नशे में डूब जाना चाहिए।