धर्मशाला। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत 03 फरवरी को पालमपुर विस क्षेत्र के दियोग्रां में, 04 फरवरी को कांगड़ा के मटौर में, 5 फरवरी को बैजनाथ के मझेरना में तथा धर्मशाला के ढगवार में आठ फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा उपरोक्त पंचायतों में ग्राम सभाओं की विशेष बैठकें भी आयोजित की जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में प्रत्येक विकास खंड में एक-एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इन कार्यक्रमों में सरकार की योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा आयुष तथा हेल्थ विभाग के माध्यम से निशुल्क मेेडिकल कैंप भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए जाएंगे इसके साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि विभिन्न विभागों से संबंधित समस्यााओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने संबंधित उपमंडलाधिकारियों को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए हैं।