पालमपुर : पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा है कि उनकी दृष्टि में भारत सरकार का अन्तरिम बजट पिछले कुछ वर्षो का अत्यन्त महत्वपूर्ण बजट है क्योंकि इसमें आज के भारत की सबसे भयंकर समस्या जनसंख्या बिस्फोट के संबन्ध में एक कमेटी बनाने का निर्णय किया गया है । उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि यह कमेटी बनेगी और नई सरकार बनने के बाद इस कमेटी के निष्कर्षो के आधार पर भारत में जनसख्या नियन्त्रण का आवश्यक कानून बनेगा।
उन्होने कहा कि पिछले 10 वर्षों से सब प्रकार के यथा संभव विकास के बावजूद गरीबी और बेरोजगारी बढ़ती गई है। इन्हें दूर करने के लिये सब प्रकार की कोशिशें हुई हैं परन्तु सच्चाई यह है कि इससे अधिक और कुछ नहीं किया जा सकता। इन समस्याओं का एकमात्र कारण बढ़ती हुई जनसंख्या है।
शान्ता मुमार ने कहा कि स्वतन्त्रता के बाद के 75 वर्षो में देश की आवादी 35 करोड़ से बढ़कर 141 करोड़ हो गई है। सबसे अधिक जनसंख्या वाले चीन को पीछे छोड़कर अब भारत विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन गया है। दुर्भाग्य यह है कि भारत विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला ही नहीं वल्कि सबसे अधिक गरीबों वाला देश भी बन गया है। आज की गरीबी और वेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण बढ़ती जनसंख्या है ।
उन्होंने अंतरिम बजट में इस संबधं में कमेटी बनाने के लिये सरकार को बधाई दी है।
उन्होंने ऊना के एक ईमानदार और कर्तव्यनिश्ठ पूर्व कर्मचारी नेता और भाजपा के आदर्ष कार्यकर्ता हरिओम भनोट के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया । भनोट ने लंबे समय तक कर्मचारी नेता के रूप में कर्मचारियों के हितों के लिये सराहनीय कार्य किया । भनोट ने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया है।
शान्ता कुमार ने हरिओम भनोट के निधन पर शोक व्यक्त करते इुए उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की ।