सिधिविनायक टाइम्स शिमला। हिमाचल प्रदेश में आधार सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज शिमला के कसुम्पटी स्थित एसडीए कॉम्प्लेक्स में प्रदेश के पहले आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर विकसित किया गया है, जहां आधार से संबंधित नामांकन, अपडेट और अन्य सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल तीन आधार सेवा केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें शिमला के अलावा मंडी और कांगड़ा शामिल हैं, और कसुम्पटी में स्थापित यह केंद्र हिमाचल का पहला ऐसा केंद्र है। मंत्री ने कहा कि पहले नागरिकों को आधार से जुड़ी कई सेवाओं के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा प्रदेश में ही उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/throlavillageget-uninterrupted-drinking-water-cr-project-inaugurated/
यह आधार सेवा केंद्र यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे नई दिल्ली स्थित यूआईडीएआई मुख्यालय के नामांकन एवं अपडेट डिवीजन का निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह केंद्र पूरी तरह व्हीलचेयर अनुकूल है और इसमें बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों की सहायता के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। केंद्र सप्ताह के सातों दिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहेगा, जबकि केवल सार्वजनिक अवकाश के दिनों में बंद रहेगा। यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के निदेशक जगदीश कुमार ने बताया कि यह पहल देशभर में भरोसेमंद, समावेशी और नागरिक-केंद्रित आधार सेवाएं प्रदान करने के यूआईडीएआई के लक्ष्य के अनुरूप है। उद्घाटन अवसर पर यूआईडीएआई और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।




















