शिमला।
हिमाचल प्रदेश में नालागढ़, देहरा और हमीरपुर की विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस न आज दो सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। इन उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने नालागढ़ सीट से हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर से डा. पुष्पेंद्र वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब सिर्फ एक सीट यानि देहरा सीट पर उम्मीदवार एक चयन कारण शेष रहा है।
प्रदेश में इन तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होना है जबकि 13 जुलाई को नतीजें सामने आज जाएंगे। बताते चलें कि नालागढ़, देहरा और हमीरपुर की विधानसभा सीट से तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद ये तीन सीटें खाली हो गई थी। इसके चलते यह उपचुनाव हो रहे हैं।