शाहपुर में भाजपा नेता कमल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 1500 रुपए महिलाओं को देने के नाम पर झूठ का पुलिंदा सामने रखा है,कमल शर्मा ने कहा की चुनावों के समय कांग्रेस द्वारा 10 गर्ंटियों में एक को भी मात्र पूरा नहीं किया गया,उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार को बने हुए 16 महीने का समय हुआ है,सरकार हिचकोले खाते हुए नजर आ रही है। कमल शर्मा ने कहा की चुनाव के समय कांग्रेस के हर एक नेता ने हर मंच पर महिलाओं से वायदा किया था की हर घर में एक महिला पर 1500 दो पर 3000हजार ,तीन पर 4500 हजार ,4 पर 6000 हजार मिलेंगे लेकिन अब कहा जा रहा है की जिस घर में एक भी पेंशनर है उसके घर में दूसरी किसी और को पेंशन नहीं मिल सकती,इससे साफ सपष्ट है प्रदेश कांग्रेस द्वारा दी गयी गारंटियां चुनाव तक ही सीमित थी,उन्होंने कहा की आने वाले लोकसभा चुनावों में हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी अधिक मार्जन से जीत कर एक बार फिर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी