धर्मशाला: एचआरटीसी के 5 दशक पूरे होने पर बुधवार को धर्मशाला जिला मुख्यालय स्थित बस अडडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिवीजनल मैनेजर एचआरटीसी डिवीजन धर्मशाला पंकज चडडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को लाइफ लाइन आफ हिमाचल कहा जाता है, हर प्रदेशवासी एचआरटीसी से जुड़ा हुआ है, क्योंकि एचआरटीसी सेफ्टी के लिए जानी जाती है। पंकज चडडा ने कहा कि एचआरटीसी के गोल्डन जुबली पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ नेशनल रोड़ सेफ्टी माह जो 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है, उसी के उपलक्ष्य में भी यहां एचआरटीसी के कर्मचारी एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी हर डिपो में स्वर्णिम 50 वर्ष के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
सेफ्टी के लिए जाने जाते हैं एचआरटीसी चालक
रोड़ सेफ्टी माह और एचआरटीसी के 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हिमाचल के एचआरटीसी चालक सेफ्टी के लिए जाने जाते हैं, तभी हर हिमाचली एचआरटीसी पर विश्वास करता है। एचआरटीसी चालकों को ऐसे ढंग से तैयार किया जाता है कि वे बेहतर सेवाएं दे सकें। एचआरटीसी हमेशा अग्रणी रही है और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने को तत्पर है। एचआरटीसी वर्कशॉप स्टाफ बेहतर कार्य कर रहा है तथा एचआरटीसी ग्रोथ कर रही है।
मानवीय चूक से होती हैं 99 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं
चडडा ने बताया कि देश में 11 प्रतिशत मृत्यु का कारण सड़क दुर्घटनाएं बनती हैं, जिसमें लगभग 99 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं का कारण मानवीय चूक होना पाया गया है। इसके अतिरिक्त 65 प्रतिशत सडक दुर्घटनाओं का कारण ओवर स्पीड जबकि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल तथा नशा कर गाड़ी चलाना भी प्रमुख कारण रहता है। उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों की कड़ाई से अनुपालना करते हुए वाहन चलाने का आह्वान किया है।
अयोध्या के लिए बस सेवा जल्द
पंकज चडडा ने कहा कि एचआरटीसी डिवीजन धर्मशाला ने अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने हेतू एक प्रपोजल मुख्यालय को भेजा था। आरटीओ कार्यालय में परमिट के लिए आवेदन किया है, परमिट मिलते ही आयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। इस दौरान एचआरटीसी के चालकों की मंडली ने एचआरटीसी पर तैयार पहाड़ी गाना प्रस्तुत किया। इसके अलावा पहाड़ी गानों से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया।