ऊना : ऊना जिला के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन और ऊना रेलवे स्टेशन से आस्था एक्सप्रेस श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए बुधवार शाम रवाना हुई। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता था और समूचा रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। हालांकि श्रद्धालु भगवान राम का मंदिर बने और उनके भव्य मंदिर में स्थापना से भी काफी खुश दिखे। श्रद्धालुओ का कहना था कि वह इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने हैं और यही उनके समूचे जीवन की उपलब्धि है।
अयोध्या में भगवान राम की स्थापना के बाद उनके दर्शन को लेकर चलाई जा रही , आस्था स्पेशल एक्सप्रेस का दूसरा संस्करण बुधवार को रवाना हुआ। आस्था एक्सप्रेस के माध्यम से करीब 1100 के आसपास श्रद्धालु पावन पवित्र अयोध्या धाम के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर गूंजतेजय श्री राम के नारे और मधुर भजनों की तान से माहौल भक्ति के रंग में रंगा रहा। अयोध्या रवाना हो रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि वह अपने जीते जी इस पावन पवित्र क्षण के साक्षी बने हैं, यही उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व में नेता रहे अशोक सिंघल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को भी विशेष रूप से याद किया जिन्होंने राम मंदिर के लिए सर्वस्व बलिदान किया।
रेलवे के डिवीजनल मैनेजर मनदीप भाटिया ने बताया कि अंब अंदौरा से चलकर अयोध्या चलने वाली रेलगाड़ी में राम भक्तों को कैटरिंग की सुविधा गाड़ी के बीच ही दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाई जा सके इसको लेकर आईआरसीटीसी द्वारा विशेष प्रबंध किया गया है।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यदि जरूरत पड़ेगी तो हिमाचल प्रदेश से और रेलगाड़िया को भी अयोध्या के लिए चलाया जा सकता है। मनदीप भाटिया ने बताया कि यह गाड़ी हिमाचल
प्रदेश के अंब अंदौरा से चलकर पंजाब के नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, किरतपुर, चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।