बिलासपुर।
मटौर-शिमला फोरलेन सड़क प्रभावित एवं विस्थापित संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को बिलासपुर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष बाबू राम सिसोदिया की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से डीसी ऑफिस तक विशाल रैली निकाली गई। जिसमें शामिल सैंकडों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इस दौरान प्रभावित लोग उपायुक्त से भी मिले और उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। वहीं, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बचत भवन में सभी लोगों के साथ बैठक की और उनकी मांगों को सुना। समिति ने मांग की है कि उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाया जाए।