शिमला/ कुल्लू ।
हिमाचल के पहली जून को मतदान होना है। इसी कड़ी में वीरवार सांय तक प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में 6589 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं।
निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कांगड़ा जिला में 1617, मण्डी में 1196, शिमला में 967, चम्बा में 624 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं। इसी प्रकार सोलन में 582, कुल्लू में 571, बिलासपुर में 409 तथा सिरमौर में 403 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि किन्नौर की सभी 128 व लाहौल-स्पिति की सभी 92 पोलिंग पार्टियां भी रवाना कर दी गई हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के एक दिन पहले 31 मई को शेष 1403 पोलिंग पार्टियांे को रवाना किया जाएगा। चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र जो मण्डी लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, के मैहला खण्ड में पोलिंग पार्टी 15 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य ‘एहलमी’ मतदान केन्द्र तक पहुंची। इसी प्रकार शिमला और कुल्लू जिला के सबसे अधिक पैदल दूरी वाले शिमला के ‘पंडार’ (डोडरा क्वार) में 11 किलोमीटर तथा कुल्लू के ‘शाकटी’ मतदान केन्द्र जो ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू में स्थित है, के लिए भी पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ‘चक्की’ मतदान केन्द्र (भटियात विधानसभा क्षेत्र), जहां पोलिंग पार्टी को 13 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। उन्होंने बताया कि ‘बड़ा-भंगाल’ के लिए पोलिंग पार्टी को ईवीएम व अन्य सामग्री के साथ हेलिकाॅप्टर से रवाना किया गया।
बंजार विधानसभा के दुर्गम बूथ शाक्ति दारण के लिए चुनाव पार्टी रवाना
बंजार विधानसभा के सबसे दुर्गम व ऊंचाई वाला पोलिंग बूथ के लिए सहायक चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने सुबह शाकती पोलिंग बूथ नंबर 60 को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पोलिंग बूथ सबसे ऊंचा वह दुर्गम है। शक्ति पोलिंग बूथ के लिए दो-दो ईवीएम मशीन तथा अन्य चुनाव संबंधी चीजों को पूरी सतर्कता के साथ दिया गया। इस पोलिंग बूथ को कंडक्ट करने के लिए पोलिंग पार्टी पहले न्यूली या निहारनी में उतरेगी। इसके बाद 15 से 18 किलोमीटर पैदल चलकर के शक्ति पोलिंग बूथ में पहुंचते हैं और वहां पर पहुंचकर 31 मई को पूरा सेटअप तैयार करेंगे। इसके बाद 1 जून को मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शक्ति मरोड़ कुकड़ी काथीं के बारे में एक कई दशकों से बात चली आ रही है कि यह सबसे दुर्गम क्षेत्र है। इस पोलिंग बूथ को इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की पूरी तरह से नजर है। कुल मिला वीरवार को बंजार विधानसभा की 162 पोलिंग बूथों के लिए पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।