शिमला।
हिमाचल में पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शिमला ज़िला के आठ विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जिला के आठ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 1058 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 16 संवेदनशील मतदान केन्द्र भी हैं। मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई हैं जबकि शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार को पोर्टमोर स्कूल से पोलिंग पार्टी रवाना हुई।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टी ईवीएम लेकर पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हो गई हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हर पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। बॉर्डर एरिया पर भी वाहनों की चेकिंग की जा रही है और सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है।