सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में दाड़ी मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर को लेकर स्थानीय व्यापारियों की चिंता को गंभीरता से देखते हुए विधायक सुधीर शर्मा ने कदम उठाया है। शहर के कई व्यापार मंडलों ने इस फैसले को समय पर और साहसिक कदम बताते हुए उनका आभार जताया है। दाड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष हर्ष ओबराय ने कहा कि सुधीर शर्मा हमेशा व्यवसायिक और सामाजिक मुद्दों पर जनता के पक्ष में बोलते हैं और इसी वजह से वे धर्मशाला के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। मुख्य व्यवसायी सुनीश माटा ने कहा कि ट्रेड फेयर से स्थानीय दुकानदारों को नुकसान हो रहा था, और ऐसे में विधायक का समर्थन स्थानीय कारोबारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। भाजपा मंडल ग्रामीण के अध्यक्ष भवनेश चौधरी ने भी कहा कि लोकल व्यापार को बचाने के लिए यह कदम सराहनीय है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/himachal-celebrity-cricket-league-sends-strong-anti-drug-message-to-yout/
सुधीर शर्मा के प्रयासों के चलते अब नगर निगम धर्मशाला ने कामर्शियल मेलों की समयावधि घटाकर पांच दिन कर दी है, जबकि पहले यह अवधि दस दिन थी। नए नियमों के अनुसार, मेले लगाने और हटाने के लिए कुल नौ दिन ही निर्धारित किए गए हैं। स्थानीय व्यापारी वर्ग पिछले एक साल से इस बदलाव की मांग कर रहा था, और अब विधायक का समर्थन उनके लिए राहत का कारण बन गया है। इस कदम के बाद व्यापारियों में खुशी का माहौल है और उन्होंने सुधीर शर्मा की कार्रवाई को “व्यापारियों के हित में निर्णायक और समय पर लिया गया कदम” बताया है।




















