धर्मशाला : अभी भी हिमाचल के लोगो से त्रिउंड ट्रेक पर जाने का चार्ज लिया जा रहा है I व्यवस्था परिवर्तन रैली के बाद सीएम सुक्खू ने की थी घोषणा : हिमचाल के लोगो से त्रिउंड ट्रेक पर जाने के लिए चार्ज नहीं लिया जाएगा I
परन्तु पांच दिन के बाद भी अभी तक कोई भी इस प्रकार का नोटिफिकेशन नहीं हो पाया है I एक तरफ तो गवर्नमेंट गुड गवर्नेस की बात कर रही है यह कैसे हो सकता है की मुख्यमंत्री के घोषणा करने पांच दिन के बाद भी बाद भी लोगो को समस्या आ रही है ?
स्थानीय लोग मंदिर जाने में भी समस्या का सामना कर रहे है I चेक पोस्ट पर स्कैनर की भी व्यवस्था नहीं है I देखिए सिद्धिविनायक टाइम्स के साथ क्लीक प्ले बटन I