धर्मशाला : कांगड़ा-चंबा के भाजपा प्रभारी व सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि कांगड़ा जिला प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। सोमवार को जिला के 15 मंडलों से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता धर्मशाला पहुेंचेंगे। कांग्रेस ने एक साल पहले झूठ की पोटली से जो शब्द निकालकर वादे किए थे और दीवारों पर लिखे थे, आज वही कांग्रेस, उन शब्दों को मिटाने के लिए मजबूर है। कांग्रेस की सभी गारंटियों का पर्दाफाश सोमवार को धर्मशाला की महारैली में होगा। कांग्रेस ने कांगड़ा-चंबा और निचले हिमाचल का अपमान किया है, यहां की जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया था, लेकिन मिले समर्थन पर खरी नहीं उतर पाई।
परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर 30 करोड़ रुपये केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के पास जमा नहीं करवा रही है। बंद किए गए स्टोन क्रशर्स को बिना कमेटी की संस्तुति और राजनीतिक आधार पर खोला गया है, उसका कोई पैमाना फिक्स नहीं किया गया है।
सीएम के दुबई दौरे पर परमार ने कहा कि पूर्व में उद्योग मंत्री रहे वर्तमान के डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री भी पूरे देश में घूमे थे, लेकिन कुछ नहीं मिला था। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू दुबई गए थे, दुबई के इन्वेस्टर्स को हिमाचल लाने के सीएम के प्रयास कितने कारगर होंगे, यह सवाल भाजपा विधानसभा में पूछेगी। मेरा कहना है कि अपने दुबई दौरे का पूरा जिक्र सीएम विधानसभा में सभा पटल पर रखें।