कांगड़ा : निफ्ड की प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी को 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके फार्म संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। निफ्ड कांगड़ा के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार रंगड़ा ने बताया कि इस बार निफ्ड के टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी। निफ्ड के 7 कोर्सिस में 308 सीटें हैं। हिमाचली स्टूडेंटस के लिए हर प्रोग्राम में 7 सीटें निर्धारित की गई हैं। प्रदेश के 12वीं के स्टूडेंटस जो परीक्षा पास कर रहे हैं, वे भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 3 जनवरी की है। एडमिशन प्रक्रिया सेंट्रलाइजड है। निफ्ड की प्रवेश परीक्षा संबंधी सूचनाएं स्टूडेंटस तक पहुंचाने के लिए स्टेट के हॉयर एजुकेशन डायरेक्टर को भी संस्थान की ओर से पत्र लिखा गया है।
दिनेश कुमार ने बताया कि निफ्ड में फैशन डिजाइन, फैशन कम्यूनिकेशन, टैक्सटाइल डिजाइन, एक्सेसरी डिजाइन व बेचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम चल रहे हैं। वहीं दो प्रोग्राम मास्टर्स के हैं, जिनमें एक मास्टर्स इन फैशन मैनेजमेंट है, जबकि दूसरा मास्टर्स इन डिजाइन है, जो कि पिछले साल शुरू हुआ है।
ओपन हाउस आज से, 2 टीमें गठित
दिनेश कुमार ने बताया कि संस्थान के ओपन हाउस सेशन 18 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं, जिसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है। एक टीम को चंबा और डलहोजी भेजा जा रहा है, जबकि दूसरी टीम शिमला व आसपास के एरिया को कवर करेंगी।