धर्मशाला, : शुक्रवार को लोक सभा सांसदों के निलंवन पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। डीसी ऑफिस कार्यालय के बाहर इकठ्ठा होकर विधायकों और मंत्रियो ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर नरेवाजी की। इस मौका पर क़ृषि मंत्री चंद्र कुमार की अगुवाई में प्रदेश के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान क़ृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा की केंद्र सरकार तानाशाही रवैईया अपना रही है।
उन्होंने कहा कि अब तो ऐसा माहौल बन गया है कि जो केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ बोल रहा है उनके खिलाफ जांच एजेंसीयां लगाई जा रही है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा अब लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। क्योंकि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि जब सांसद में सरकार से कोई प्रश्न पूछ रहे है तो केंद्र सरकार उन्हें लोकसभा से ही निष्काषित कर दें रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ इतने सारे सांसदों को निष्काषित किया गया हो। ये लोकतंत्र के अधिकारों का हनन है। इसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।