कांगड़ा सदर के विधायक पवन काजल ने कहा कांग्रेस सरकार ने हिम केयर कार्ड योजना को बंद कर गरीब, मध्यम वर्ग और कर्मचारी वर्ग को ठगा है। काजल ने कहा आयुष्मान भारत कार्ड योजना से वंचित लोगों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा मुहैया
करवाने के लिए पूर्व भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिम केयर कार्ड योजना शुरू की थी। जिसका लाखों लोगों को फायदा मिल रहा था। काजल ने कहा मौजूदा समय में हिमाचल बाहर के 292 अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड योजना के अंतर्गत हिमाचल वासियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिल रही थी।जिनमें 141 निजी अस्पताल शामिल है।
काजल ने कहा हिमाचल में मित्रों की कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में पूर्व भाजपा शासन में शुरू सरकारी कार्यालय, विभिन्न योजनाओं को बंद करने के अलावा कोई नया विकास कार्य शुरू नहीं किया है। आए दिन गरीबों और कर्मचारियों के लिए शुरू योजनाओं को बंद कर कांग्रेस सरकार की करनी और कथनी के अंतर का पर्दाफाश हो गया है। गरीब वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व भाजपा शासन द्वारा दी जा रही 120 यूनिट मुफ्त बिजली को भी मित्रों की सरकार ने बंद कर दिया है जबकि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर हिमाचल वासियों को 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने का वादा कियाहै। हिमाचल हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जेऔए आईटी का नतीजा घोषित नहीं किया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार के लिए धरने देने पड़ रहे हैं। काजल नें कहा विधानसभा के मानसून सत्र मे भाजपा मित्रों की कॉंग्रेस सरकार को झूठे चुनावी वायदे करने और योजनाएं बंद करने के मुद्देपर जबाब तलब करेगी । इस मौके पर मण्डल भाजपा अध्यक्ष सात प्रकाश सोनी, रजनीश मोना, मोहित सैनी, भुवनेश्वर मानकोंटीय, रेखा देवी, चम्पा भारद्वाज, सहित महिला और मण्डल भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।