नादौन।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कहा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पर मुख्यमंत्री सुक्खू लगातार झूठ बोलकर ख़ुद ही एक्सपोज़ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू 1 मार्च 2014 से अब तक मेडिकल कॉलेज के नाम लोगों को सिर्फ़ गुमराह कर रहे हैं। मोदी सरकार में 2015 में हमने जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाकर 174 करोड़ रुपए का बजट देकर इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाया।
अनुराग ठाकुर ने कहा हैरानी की बात है कि 2015 में केंद्र से स्वीकृति के बावजूद अढ़ाई साल तक तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लटकाए रखा, जमीन तक कांग्रेस सरकार ने मुहैया नहीं करवाई। अनुराग ने कहा 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो हमने जमीन भी उपलब्ध कराई, शिलान्यास भी हमने किया, निर्माण कार्य भी हमने ही शुरू कराया और अब उद्घाटन भी हम ही करेंगे।
एम्स और केंद्रीय विश्वविद्यालय का कार्यालय रुकवाने का कार्य कांग्रेस ने किया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय का पैसा अभी तक प्रदेश सरकार ने जमा नहीं करवाया है। कांग्रेस के नेता विकास कार्यों पर अपने नाम की पट्टी लगाने का प्रयास करते हैं। धूमल सरकार के बाद कांग्रेस सरकार और बाद में भाजपा सरकार सत्ता में आई। अब डेढ़ साल से कांग्रेस सरकार फिर सत्ता में है।